Sim Swap Fraud in India अब सिम स्वैपिंग के जरिए हो रही ठगी, मुंबई में इस शख्स के बैंक अकाउंट से निकले 1 करोड़ 86 लाख रु, किसी के भी साथ हो सकती है
गैजेट डेस्क। Sim Swap Fraud in India अब सिम स्वैपिंग (Sim SWAP Fraud) के जरिए आम लोगों को ठगा जा रहा है। हाल ही में माहिम (मुंबई, Mumbai) में रहने वाले एक शख्स के साथ सिम स्वैपिंग के जरिए 1 करोड़ 86 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित वी शाह को रात 2 बजे अपने मोबाइल नंबर पर 6 मिस कॉल मिले। इसमें से एक में (+44) कोड वाला नंबर था। सुबह उन्होंने जब इन नंबरों पर कॉल किया तो कोई भी नंबर नहीं लगा। बाद में उन्हें पता चला कि उनकी सिम हि डीएक्टिवेट हो गई है। मोबाइल कंपनी में उन्होंने पता की तो पता चला कि उनकी रिक्वेस्ट पर ही सिम को डीएक्टिवेट किया गया है।
इसके बाद शाह को शक हुआ और उन्होंने तुंरत अपनी बैंक ब्रांच में जाकर पूछताछ की। तब उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से 1.86 करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं। उनके अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक था। बदमाशों ने सिम स्वैपिंग के जरिए उनके पैसे निकाले। पुलिस का अनुमान है कि, स्कैमर्स ने पहले शाह के यूनिक सिम नंबर को हैकिंग के जरिए एक्सेस किया। दरअसल आज कल साइबर क्रिमिनल फिशिंग, विशिंग और स्किमिंग के अलावा सिम स्वैपिंग के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। इसमें ठग यूजर्स का डुप्लीकेट सिम इश्यू करवा लेते हैं। फिर बैंक के साथ रजिस्टर इस नम्बर का इस्तेमाल करके ओटीपी जेनरेट करते हैं और यूजर के खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
ऐसे करते हैं ठगी
- ठग सबसे पहले फिशिंग, विशिंग (वॉयस फिशिंग) और स्किमिंग की मदद से यूजर की पर्सनल डिटेल्स इकट्ठा कर लेते हैं।
- फिर वे यूजर को किसी तरह अपने नम्बर से कंपनी के ऑफिशियल नम्बर पर एक मैसेज भेजने को तैयार करते हैं। इस मैसेज में नए सिम कार्ड का नम्बर होता है, जो कि पहले से ही धोखेबाजों के पास होती है।
- मैसेज भेजने कुछ देर बाद ग्राहक का मोबाइल नम्बर ब्लॉक हो जाता है।
- यूजर का मोबाइल नम्बर ब्लॉक होने के बाद वे ग्राहक की फेक आईडी प्रूफ की मदद से उस नम्बर की डुप्लीकेट सिम निकाल लेते हैं।
- फिर वे मोबाइल नम्बर और ओटीपी की मदद से ग्राहक के ऑनलाइन बैंकिंग पॉसवर्ड को बदल देते हैं और फिर इसका इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं या शॉपिंग कर लेते हैं।

No comments:
Post a Comment